Paise Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में हर कोई चाहता हैं , की वो इतना पैसा कमा ले , जिससे वो अपने खर्चे को आसानी से Mange कर सके , वैसे दोस्तों आपने देखा होगा , की हमारे समाज में जब किसी व्यक्ति के पास पैसा आ जाता हैं |
तो अधिकतर लोग पैसे को अपने Bank Account में जमा करवा देते हैं , क्योंकि उनको यह नहीं मालूम होता , की जो वो पैसा इधर उधर जमा कर रहे हैं , उसको सही जगह पर Invest करके महीने के हजारों , लाखों रूपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं |
जिसको हम पैसे से पैसा कमाना भी कहते हैं , इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको पुरी डिटेल्स के साथ बताएँगे ,
की आखिर किस प्रकार आप पैसे से पैसे कमा सकते हैं , तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और सबसे पहले हम पैसे से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में एक Overview Details को देख लेते हैं |
पैसे से पैसे कमाने के तरीके | कितना रिटर्न मिलेगा ( सालाना ) |
---|---|
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके पैसे से पैसे कमाइए | 10 से 30 % |
FD करके पैसे से पैसे कमाइए | 6 से 9% |
ज़मीन खरीद बेचकर पैसे से पैसे कमाइए | 10 से 15% |
Business करके पैसे से पैसे कमाए | कोई लिमिट नहीं हैं , |
Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए | 15 से 20% |
लोन देकर पैसे से पैसे कमाइए | 7 से 12% |
तो चलिए दोस्तों, अब हम आपको ऊपर जितने भी पैसे से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं , उनके बारे में एक एक करके अच्छे से समझ लेते हैं |
लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं , की
इस पोस्ट को LiteHindi Blog के मालिक सोनू कुमार ने लिखा हैं , अगर आपको पैसे कमाने , सोशल मीडिया , जॉब और Earning App से संबंधित Quality Content को पढना हैं , तो आप कम से कम एक बार LiteHindi Blog को ज़रुर Visit कीजिएगा |
पैसे से पैसे कैसे कमाए ( Paise Se Paise Kaise Kamaye )
#1. Share Market में इन्वेस्ट करके पैसे से पैसे कमाइए
दोस्तों आज के समय में पैसे से पैसे कमाने का पहला तारिका Share Market हैं , आपको बता दूँ की Share Market पैसे से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसमे आप घर बैठे बड़ी बड़ी कंपनी के Share को खरीद सकते है |
Share खरीदने से मेरा मतलब यह हैं , की आप Company के Partner बन जायेंगे , इसके बाद अगर Future में Company का Growth होता हैं , तो उसके Share Price भी बढते हैं , जिससे आपके ख़रीदे गए Share का Price भी बढ़ने लगता हैं |
तो मेरे ख्याल से अपने पैसे को Share Market में Invest करना , पैसे से पैसे कमाने का एक Best Option हो सकता हैं |
मुझे मालूम हैं , की अभी तक आप नहीं समझे होंगे , की आखिर किस तरह से हम अपने पैसे को Share Market में लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
कोई बात नहीं , चलिए हम आपको एक उदहारण के द्वारा समझाते हैं , की आखिर किस प्रकार आप अपने पैसे को Share Market में Invest करके पैसे कमा सकते हैं |
Share Market में पैसे लगाकर पैसे कमाने का उदहारण समझिए
अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की Share Market में आपको किसी Company के Share को खरीदना होता हैं , और अगर हमारे Share खरीदने के बाद Company का अगर Growth होता हैं , तो इससे हमारे ख़रीदे गए Share का Price भी बढ़ता हैं |
अब दोस्तों उदहारण के लिए मान लीजिए , की अभी के समय में Tata Company के 1 Share का दाम ₹626 हैं , तो मैंने TATA Company के 10 Share को खरीद लिया , तो इस हिसाब से मुझे ₹626 * 10 = 6260 रुपया Invest करना पड़ा |
अब 10 Share मेरे पास आ गए , अब दोस्तों Tata Company एक तेजी से Growth Company वाली कम्पनी हैं , इसलिए मैंने इसका Share BUY किया था , अब मान लीजिए की 1 या 2 साल बाद TATA के Share Price का कीमत ₹1200 हो गया |
तो मेरे पास TATA के 10 Share हैं , जिसे मैं अगर इस Price पर बेचना चाहूँ , तो बेच सकता हूँ , या अगर मुझे और ज्यादा प्रॉफिट कमाना हैं , तो मैं और Share Price का दाम बढ़ने का इंतज़ार कर सकता हूँ |
जैसे की मैंने Share को ₹6260 में ख़रीदा था |, उस समय Tata के 1 Share का दाम ₹626 था ,,, लेकिन अभी ₹1200 हो गया हैं |
तो मैं उसी 10 Share को Sell कर दूँगा , इससे मुझे ₹12000 मिल जायेंगे , यानि मुझे करीब 5500 रूपए का फायदा हुआ , अगर मैं शुरुआती समय में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया होता , तो मेरी इससे भी ज्यादा कमाई होती |
तो दोस्तों , कुछ इस प्रकार आप Share Market में अपने पैसे को लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
😎इसे नोट कीजिए – Share Market में जिस तरह कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने से आपका प्रॉफिट होता हैं , उसी तरह कंपनी का शेयर प्राइस का दाम घटता हैं , तो आपका नुकसान भी होता हैं , इसलिए आप Share Market में अपने पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले यह तय कर ले , की आप जिस कंपनी का Share Buy कर रहे हैं , आखिर उसका क्या Future हैं |
हमें उम्मीद हैं , की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर किस प्रकार हम Share Market के जरिये अपने पैसे से पैसे कमा सकते हैं , अब वैसे तो दोस्तों आपको Share Market के बारे में बिलकुल आसान भाषा में समझा दिया हैं , लेकिन अगर आपको Share Market को समझने में अभी भी कोई समस्या आ रही हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा
अब दोस्तों अगर आप Share Market का नाम पहली बार सुने हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे आप मेरे Favorite YouTuber Dhruv Rathee का YouTube Video को देखिये |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप Mobile से Daily 1500 रूपए कमाना चाहते हैं , तो देरी मत कीजिए , अभी हमारे पोस्ट ( मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़कर पैसे कमाना शुरू कीजिए |
#2. FD करके पैसे से पैसे कमाइए
आप अपने पैसे को FD यानि Fixed Deposit करके भी पैसे से पैसे कमा सकते हैं , अब इस तरीके के बारे में बताने से पहले , मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ , की आपने अपना पैसा किस तरह के Account में जमा करवाके रखा हैं |
मेरे ख्याल से आप में से अधिकतर लोगो ने अपना पैसा Saving Account में रखा होगा , जिसमे लगभग 3% का ब्याज मिलता हैं , जो की FD के अपेक्षा कुछ नहीं हैं |
आपको बता दे की जब आप अपने पैसे को FD Account में जमा करवा देते हैं , तो आपको 7% से लेकर 10 तक का ब्याज मिलता हैं ,
यानि की अगर आपके पास 8 लाख रुपया हैं , जिसे FD करने पर अगर आपको 7% भी सालाना ब्याज मिलता हैं , तो इस हिसाब से आपको अपने FD किये गए 8 लाख रूपए से सालाना ₹56000 प्रॉफिट कमा लेंगे ,
हालाँकि दोस्तों FD में आपको Share Market जैसा Return नहीं मिलता हैं , लेकिन इसमे आपको Share Market की तरह किसी जोखिम का सामना भी नहीं करना पड़ता हैं , इसमे आपका पैसा बिलकुल SAFE रहता हैं ,. इसलिए दोस्तों अगर पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं ,
तो इसका सबसे आसान और सुरक्षित अपने पैसे को FD करना ,
कौन सा Bank FD करने पर ज्यादा Interest Rate देता हैं?
आपको बता दे की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर 9% का Interest देता हैं , जो बाकी के बैंकों के अपेक्षा बहुत ज्यादा हैं , लेकिन इसके लिए आपको अपने पैसे को लगभग 2.5 सालों के लिए FD करना होगा , अगर आप कम दिनों के लिए FD करते हैं |
तो आपको थोड़ा कम Interest Rate मिलेगा , तो आप यह पहले सोच ले की आखिर आप अपने पैसे को कितने दिनों के लिए FD पर रखना चाहते हैं , इसके बाद आपको यह मालूम करना हैं , की आप जितने टाइम के लिए अपने पैसे को FD करना चाहते हैं |
उसके आधार पर कौन सा Bank आपको ज्यादा FD Rate देगा , आपको उसी Bank में जाकर आपको अपना FD करा लेना हैं ,
वैसे हम यहाँ नीचे एक Guide Video को दे रहे हैं , जिसे देखकर आप यह समझ सकते हैं , की आखिर FD के लिए आज के टाइम में BEST Bank कौन सा हैं |
#3. ज़मीन खरीद बेचकर पैसे से पैसे कमाइए
अगर आपके पास 10 से 20 लाख रूपए हैं , तो आप ज़मीन खरीद बिक्री कर सकते हैं , जिस तरह आप Share Market में पैसे लगाकर पैसे कमाते हैं , ठीक उसी तरह आप ज़मीन खरीदकर भी पैसे कमा सकते हैं .
अब दोस्तों आप तो जानते ही हैं , की पिछले कुछ सालों से ज़मीन के भाव कितने ज्यादा बढ़ गए हैं , अगर आप शहर में कही ज़मीन लेने जायेंगे , तो आप पाएंगे , की जो ज़मीन पहले ₹5000 गज़ मिलता था |
वही ज़मीन आज के समय में ₹50000 गज़ मिल रहा हैं , जिसका कारण यह हैं , की देश की अधिकतर जनसंख्या शहर में ज़मीन लेकर अपना परिवार बसाना चाहते हैं |
आपने शहर के पास मौजूद ऐसे बहुत सारे जगहों को देखा होगा , जहाँ पर 1 साल पहले कुछ नहीं था , लेकिन आज वहां पर बहुत सारे लोग रहने लग गए हैं |
तो अगर आपके पास इतना पैसा हैं , जिससे आप कुछ ज़मीन खरीद सके , तो आप शहरों क्षेत्र में कही ज़मीन खरीद सकते हैं , तथा बाद में उसे महंगे दामों में बेचकर पैसे से पैसे कमा सकते हैं |
इससे कितनी कमाई होगी , यह समझिए
अब दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आया होगा , की आखिर ज़मीन खरीद बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं , तो आपको बता दे की अगर आप शहरी एरिया में ज़मीन लेते हैं , तो आप एक साल के अन्दर अन्दर ही दोगुना प्रॉफिट कमा सकते हैं |
क्योंकि मेरे दोस्त ने भी 4 महीने पहले ग्रेटर नोयडा में 50 गज़ ज़मीन लिया था , उस समय उसने 14000 रूपए प्रति गज़ के हिसाब से ज़मीन को लिया था |
और आज वहां के डीलर कह रहे हैं , की अगर आपको अपने ज़मीन को बेचना हैं , तो हमसे कहिये , हम एक गज़ के 20000 गज़ देंगे |
तो मेरे दोस्त ने उस समय 50 गज़ ज़मीन 14000 रूपए प्रति गज़ के हिसाब से लिया था , यानि उसने ज़मीन को कुल 8 लाख रूपए देकर ख़रीदे थे |
और आज उसे 20000 * 50 = 1000000 मिल रहा हैं , यानि 4 महीने में ही 2 लाख का फायदा ,
तो अब अगर आप Paise Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं , तो आप चाहे तो ज़मीन खरीद बचीं के काम को कर सकते हैं |
#4. Business करके पैसे से पैसे कमाए
अगर आप एक Smart Person हैं , तो आप मेरी इस बात से 100 Agree करेंगे , की आज के समय में INDIA की Average Population 9 To 5 जॉब करेंगे में लगी हैं , लोगो के पास पैसा होते हुए भी वो Business करने से डरते हैं , अगर आप भी इसी स्वभाव के आदमी हैं |
तो आपको बिजनेस करने से बिलकुल भी नहीं डरना चाहिए , ऐसे बहुत सारे Business हैं , जिसे आप बहुत ही कम बजट में कर सकते हैं ,
तो यहाँ मेरे कहने का साफ़ साफ़ यही मतलब हैं , की अगर आप अपने पैसे का सही USE करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप उस पैसो से कोई Business कर लीजिये , अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं , तो ऐसे बहुत सारे Small Business Ideas हैं |
जिसे आप काफी कम बजट में शुरू कर सकते हैं , अगर आपको इन Business के बारे में जानना हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( कम पैसो में सबसे अच्छा बिजनेस ) को पढ़ सकते हैं |
तो दोस्तों , पैसो से पैसे कमाने का हमारा चौथा तारिका हैं , अपने पैसे को USE करके कोई Business करना |
#5. अपने पैसो को Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप अपने पैसे को Mutual Fund में Invest कर सकते हैं , दोस्तों Mutual Fund पैसे से पैसे बनाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसमे आप अपने पैसे को किसी कंपनी को देते हैं |
इन कंपनी को Mutual Fund के भाषा में AMC कहाँ जाता हैं , जब आप इन कंपनी में अपना पैसा लगाते हैं , तो कंपनी आपके पैसे को अलग अलग पर Invest करती हैं |
और इससे उनको जो भी Profit होता हैं , उसका 1 या 2% अपने पास रखकर , बाकी का पैसा आपको दे देती हैं , तो अगर आप अपने पैसे को Invest करके पैसा कमाना चाहते हैं , तो Mutual Fund भी आपके लिए एक BEST Option हो सकता हैं |
वैसे अगर आप Mutual Fund को Video के Format में समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |
#६. लोन दीजिए
आज के समय में जिनके पास पैसा हैं , वो लोगो को Loan देकर भी पैसे से पैसा कमा रहे हैं , मैं ऐसे बहुत सारे लोगो को जानता हूँ , जो दूसरे लोगो को 9 से 10% पर लोन देते हैं , तो अगर आप भी पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप दूसरे लोगो को Loan देने का काम कर सकते हैं |
अब दोस्तों जो , लोन देकर पैसा कमाने का काम हैं , इसे आप Offline करने के साथ Online भी कर सकते हैं , ऑनलाइन के दुनिया में इसे Money Lending कहते हैं , इसमें आपको किसी Money Lending Platform ( P2P ) से जुड़ कर उनको पहले पैसा देना होता हैं |
इसके बाद में कंपनी उस पैसे को लोगो को Loan के रूप में देती हैं , और इसके बाद उस लोन से जो भी ब्याज आता हैं , उसका कुछ प्रतिशत अपने पास रखकर बाकी का पैसा आपको दे देती हैं ,
अब यहाँ पर दोस्तों लोन का चुकाने का पुरी जिम्मेदारी Company का होता हैं , आपको इसमें कोई चिंता करने वाली बात नहीं हैं |
अब दोस्तों अगर आप इस P2P Money Lending Business को और अच्छे से समझना चाहते हैं , तो हम यहाँ नीचे एक Guide Video को दे रहे हैं , आप उसे ज़रुर देखिये |
😎😎कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 6 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , जिसके जरिये आप पैसे से पैसे कमा सकते हैं , हमें उम्मीद हैं , की अब आप Paise Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे तरीके से समझ गए होंगे |
पैसे से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तारिका कौन सा हैं?
दोस्तों मेरे ख्याल से पैसे से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तारिका Share Market हैं , अगर आप एक बार Share Market को अच्छे से समझ लेते हैं , तो आप समझ लीजिये की आपको अमीर बनने और पैसे से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता हैं |
अगर आप Warren Buffett को जानते हैं , तो आप Share Market के Power को भी अच्छे तरह से समझते होंगे , क्योंकि Warren Buffett Share Market के बौद्लत ही दुनिया के 5th सबसे अमीर आदमी हैं |
पैसे से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं , की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर किस तरह आपको पैसे से पैसे कमाना हैं , हमने इस पोस्ट को लिखते समय अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको Paise Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी डिटेल्स में जानकारी को दे सके |
अब जैसा की दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया हैं , की हमने इस पोस्ट में पैसे से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद भी अगर आपके मन कोई सवाल हैं |
तो देरी मत कीजिए , आप उस सवाल को नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं , हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी |
बाकी आप यहाँ नीचे Paise Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं ,
FAQ – Paise Se Paise Kaise Kamaye
कम समय में पैसे से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?
अगर आप कम समय अपने बचाए गए पैसे को इन्वेस्ट करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं , तो एक्सपर्ट के मुताबिक़ इसके लिए आपको अपने पैसे को Share Market में इन्वेस्ट करना चाहिए |
क्या पैसे को हम सही जगह Invest करके अमीर बन सकते हैं ?
बिलकुल इसमे कोई शक नहीं हैं , की आप पैसे को इन्वेस्ट करके अमीर बन सकते हैं , दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इन्वेस्टमेंट करके आज करोड़पति बने हैं |