बिजनेस

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये मात्र 10000 रू करें ये बिजनेस

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये– आज के दौर में कई युवा है जो अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि ये अच्छा बिजनेस कर सके। ऐसे में ये कम लागत का अच्छा बिजनेस तलाशते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम युवाओं के लिए कम खर्चे वाले बिजनेस या कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बता रहे हैं जिनके जरिए वे अच्छा पैसा कमा सके। यदि आप इन कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस जानना चाहते है तो आज ही इन्हें शुरू कर सकते हैं। आप बिजनेस कैसे शुरू करें और कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कौनसा शुरू करें इसके बारे में ज्यादा ना सोचें।

अगर आप किसी के लिए काम ना करके खुद का बिजनेस करना चाहते हैं और चाहते है कि अपना खुद का एक बिजनेस हो। लेकिन आप बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने से डर रहे है और काम लागत वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं।

वैसे तो हर बिजनेस के अपने फायदे और नुकसान हैं। एक स्माल बिजनेस को बड़ा कैसे करना है ये सब आपके टैलेंट और काम पर निर्भर करता हैं। आज कुछ ऐसे ही कम लागत वाले स्मॉल बिज़नेस (Low Investment Business Ideas) के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें आप 10000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

हम आपको यहाँ पर कुछ 10000 के इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस बता रहे है जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं। ये वे स्माल बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होने वाले। आइये जानते है इन कम लागत वाले स्मॉल बिज़नेस के बारे में।

1. पापड़ दाल का बिजनेस

शुबह – शुबह नास्ते के तौर पर दाल पापड़ का बिजनेस काफी बढ़ गया हैं क्योंकि दाल पापड़ शुबह नास्ते में मिल जाए तो कुछ और ही बात हैं। इस बिजनेस को आप 5000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं. जब आपका बिजनेस चल पड़े तो आप इसे बड़ा कर सकते हैं।

इस बिजनेस को आप अपने गांव या शहर में भी कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ सामान की जरुरत पड़ेगी। पापड़ दाल के बिजनेस के लिए मैदा, चने की दाल, बेसन, प्याज, हरी मिर्च, निम्बू और तेल काम में आएगा।

इसमें मसाले के तौर पर आप अपने हिसाब से रख सकते हैं। आप इस बिजनेस को कम जगह या ठेले पर कर सकते हैं। अब बात कर लेते है इस बिजनेस से कमाई कि तो आप इस बिजनेस से रोजाना के 1 हजार से 1500 कमा सकते है। बस यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने दाल पापड़ बेच सकते हैं।

2. पानी पूरी का बिजनेस

अगर आप अपने गांव या शहर में स्माल बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए पानी पूरी का बिजनेस बेस्ट रहेगा। पानी पूरी का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता हैं। क्योंकि आज पानी पूरी को सभी खाना पसंद करते हैं चाहे वो आदमी या औरत।

यह एक ऐसा स्माल बिजनेस है जो हर सीजन चलता हैं। मतलब यह कभी बंद न होने वाला बिजनेस हैं। पानी पूरी बनाने के लिये कच्चा मटेरियल चाहिये होगा। कच्चे मटेरियल में आटा या शुजी को काम में ले सकते हैं। क्योंकि आज बाजार में दो प्रकार के पानी पूरी मिलती हैं।

अगर आप अपने हाथों से पानी पूरी बनाते है तो इस बिजनेस को आप 5000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में 1 किलो सूजी या आटा में लगभग 100 से 105 पानी पूरी बना सकते हैं।

आपको 1000 पानी पूरी पर लगभग 200-300 का फायदा होगा। इसी प्रकार से 5000 पानी पूरी पर लगभग 1000 रुपये का फायदा होगा।

3. कोचिंग क्लासेज का बिजनेस

यह एक कम लागत वाला अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की पढाई पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं और अच्छे परिणाम के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं।

ऐसे में आप अपना कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है यदि आप किसी विषय में अच्छे है तो। आज महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) की ओर लोगों का रुझान ज़्यादा बढ़ा है। इसलिए आज यह सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।

आपको अपना कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए कुछ सामानों की जरुरत पड़ेगी। इनमे वाइट मार्कर बोर्ड, एक अच्छा स्टैंड और अच्छा कैमरे वाला मोबाइल। इस बिजनेस को आप अपने घर के छोटे कमरे से सुरु कर सकते हैं। इसके अलावा आप YouTube पर टुटोरिअल विडियो बना सकते हैं।

4. चटपटा अंकुरित नमकीन का बिज़नेस

आज के समय में लोगो को चटपटा नमकीन खाना बहुत पसंद हैं। ऐसे में बहुत से लोग है जो पैकेट का नमकीन पसंद नहीं करते, क्योकि उन्हें कई रासायनिक प्रक्रियाओं से गुजारा जाता हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए आप ताजा व चटपटा अंकुरित नमकीन लोगो को उपलब्ध करा सकते हैं।

इस बिजनेस की डिमांड भी काफी बढ़ रही हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस को कम खर्चे से शुरू कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इस बिजनेस में कम्पटीशन भी नहीं हैं। अंकुरित नमकीन खाने से ग्राहक को भी फायदा होगा और आपको भी।

इस बिजनेस को आप 5 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को कही भी कर सकते हैं। जैसे कि- पार्क या भीड़ वाली जगह पर। इस बिजनेस से आप एक दिन के 1000 से 1500 आसानी से कमा सकते हैं। बस आपको अंकुरित नमकीन बनाने की जानकारी होनी चाहिए। यह एक सफल Low Investment Small Business Idea हैं।

5. टेलरिंग का बिजनेस

आज के दौर में युवा स्टाइलिश और आकर्षक दिखना पसंद करते हैं। ये ट्रेंड और फैशन डिजाईन के कपडे पहनते हैं। ऐसे में अगर आपको सिलाई ( टेलरिंग ) में अच्छा नॉलेज है तो आपके लिए टेलरिंग का बिजनेस एक कम पैसे मे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता हैं। आप टेलरिंग का काम शुरू करके ऐसे लोगो के लिए उनकी पसंद के कपड़े सिल सकते हैं।

आप इस काम को अपने घर से ही कर सकते हैं। अगर आप पॉपुलर हो जाते है तो इससे आची खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिलाई की क्लास भी शुरू कर सकते हैं और लोगो को टेलरिंग का काम सिखाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस काम को लड़के, लड़कियां व महिलाएं भी कर सकती हैं। इस बिजनेस को मात्र 10000 की लागत में स्टार्ट किया जा सकता हैं।

6. सोलर पॉवर का बिजनेस

आज के दौर में बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। ऐसे दौर में अगर आप कम पैसे में बिजनेस शुरू करते है तो आपको बहुत फायदा होगा। क्योंकि सोलर पॉवर की डिमांड आगे काफी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। अगर आप क्रिएटिव है तो आप सोलर पॉवर का बिजनेस कर सकते हैं। यह गांव में चलने वाला बिजनेस हैं।

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवाने एवं इससे होने वाली कमाई से लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं। आप सोलर पॉवर का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी खाली जमींन में सोलर प्लांट लगवा सकते हैं और बिजली बेचकर लाखों की कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप सोलर प्लांट लगवाने की इच्छुक कंपनियों को 25 साल के लिए अपनी जगह किराये पर दे सकते हैं। इसके बदले आपको हर साल एक एकड़ जमीन पर 60 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक किराया मिल सकता है। आप चाहे तो सोलर की डीलरशिप ले सकते हैं। इसमें आप किसी के सोलर लगवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

7. टिफिन सर्विस का बिजनेस

टिफिन सर्विस का बिजनेस एक कम पैसे मे अच्छा बिजनेस हैं जिसकी डिमांड बढती जा रही हैं। आज के दौर में ऐसे कई लोग व स्टूडेंट्स रहते है जो पढाई व जॉब के लिए शहरों में रहते हैं। मतलब ये घर छोड़कर रहते है तो इनके सामने सबसे बड़ी समस्या आती है तो है अच्छे खाने की। ऐसे में यदि आप खाना बनाने में माहिर है तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस की बड़े शहरों में काफी ज्यादा डिमांड रहती है और बहुत से लोग व महिलाएं इस बिजनेस को कर रही हैं। आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं। बस आपको अच्छा और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना होगा। इस बिजनेस में लागत की बात करें तो इसे आप मात्र 10 हजार में शुरू कर सकते हैं और प्रति महिना 15 हजार से 25 हजार तक कमा सकते हैं।

कम पैसे में अच्छा बिजनेस कौनसा करें?

अगर आप ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर सकते है तो आप दाल पापड़, पानी पूरी, अंकुरित नमकीन, कोचिंग और टिफिन सर्विस का बिजनेस कर सकते हैं।

बिजनेस आइडियाज के बारे में पढ़े:

अंतिम शब्द

हमने आपको यहाँ पर सबसे ज्यादा चलने वाले कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये हैं जिन्हे आप 10000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। ये सभी वे बिज़नेस है जिनको करने के लिए आपको ज्यादा स्किल, इन्वेस्टमेंट और मेहनत की भी जरूरत नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button