घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम आज बहुत कम ही देखने को मिलता हैं क्योंकि एक तो गरीब होती है और दूसरा इन्हें पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती.
आज पुरे भारत में लगभग 30% जनसँख्या गरीब है उनमे से कुछ ही प्रतिशत है जो घर बैठे काम करते हैं. आज के समय में महिलाएं भी किसी पुरूष से कम नहीं. अगर बात करें गरीब महिलाओं की तो उनमे भी टैलेंट काफी होता है किन्तु गरीबी के चलते अपने टैलेंट को बाहर नहीं निकाल पाती.
हालाँकि, आज कुछ महिलाएं घर बैठे काम करके अपने परिवार को आगे बढाने में जुटी है और इस गरीबी रेखा से बहार आने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी एक गरीब परिवार से है और थोड़ी पढ़ी – लिखी है तो आप इन घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम में से कोई एक चुन सकती हैं.
घर बैठे महिलाएं पैसे कैसे कमाए 2023
वैसे तो आज के दौर में घर बैठे महिलाओं के लिए कई काम आ चुके हैं लेकिन उनके बारे में सही जानकारी भी होना आवश्यक हैं. अगर आप पढ़ी- लिखी है तो आपके लिए काम की कोई कमी नहीं हैं.
आज के दौर में महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करके इन दो तरीको से ₹30 हजार महिना कमा सकती हैं. बस जरुरत है स्किल और मेहनत की.
अगर आप पढ़ी-लिखी है और घर बैठे पैसे कमाना चाहती है तो हमने इस ब्लॉग पर महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से ₹30000 प्रति माह कमा सकती हैं.
घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
सिलाई का काम
सिलाई का काम भी आज काफी ट्रेंड में हैं, जो सिलाई करते है वे महीने के 10 से 15 हजार तक आसानी से कमा रहे हैं. यदि आपको सिलाई का काम आता हैं तो आपके लिए यह एक सबसे अच्छा घर बैठे पैसे कमाने वाला काम हो सकता हैं. आप शुरुआत में महिलाओं के लिए सिलाई कर सकते हैं.
जब आपको अच्छी जानकारी हो जाये तो आप अपने काम को बडा कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एरिया की औरतों को सीखा सकते हैं.
टिफिन सर्विस का काम
कहते हैं कि भारतीय महिलाओं के हाथों के भोजन में जादू होता है अर्थात् भोजन अत्यधिक स्वादिष्ट होता है तो आप अपने इस कला से टिफिन सर्विस शुरू करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकती है अब सवाल यह उठता है टिफिन डिलेवर कौन करेगा अर्थात आपके घर से आपके ग्राहक के घर तक तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज कल ऐसी हजारों कंपनियां हैं जो डिलिवरी का काम बड़ी आसानी से कम समय और कम पैसे में करती है और आपका काम आसान बनाती है तो तेरी किस बात की है आज ही शुरू करिए.
मेकअप व ब्यूटी पार्लर का काम
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि महिलाओं को सजने संवरने का बड़ा शौक होता है खासकर कि भारतीय महिलाओं को. आज के दौर में इस शौक से आप पैसे भी कमा सकते हैं ब्यूटी पार्लर खोलकर. जी हाँ इसे आप एक निचले स्तर अर्थात् आस पड़ोस और मोहल्ले के स्तर से शुरू करके एक ब्रैंड भी बना सकते हैं. इसके बाद आपको शादियों में काफी ज्यादा आर्डर आने लगेंगे. यह सबसे अच्छा घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम हैं जिसमे शुरुआती दिनों से ही कमाना शुरू हो जाते हैं. तो देरी किस बात की है शुरू हो जाइए.
घर पर ट्यूशन क्लास
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिक्षा आज के समय में सभी के बहुत महत्वपूर्ण हैं. आज के दौर में टीचर्स की काफी डिमांड बढ़ रही हैं. ऐसे में अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो आप इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं अर्थात आप अपने खाली समय में अपने आस पड़ोस या मोहल्ले के बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं.
ट्यूशन एक सबसे आसान तरीका है घर से पैसे कमाने का. इससे आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप इसे अपने घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकती है लेकिन ऑफलाइन आप सीमित हो जाते हैं और ऑनलाइन की कोई सीमा नहीं होती. आप चाहें एक साथ कितने बच्चों को पढ़ा सकती है लेकिन ऑफलाइन भी बुरा नहीं है आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रारंभ कर सकती है.
यूट्यूब पर विडियो बनाने का काम
जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के इस डिजिटल युग में वीडियो कंटेंट की बहुत ज्यादा डिमांड है और आप इस डिमांड को पूरा करके यूट्यूब से एक अच्छी खासी कमाई कर सकती है अर्थात एक यूट्यूब चैनल बनाकर. अब आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो डाल सकती है.
अधिकतर महिलाएं ब्यूटी, हेल्थ, टीचिंग, डांस, और कुकिंग पर ही जाती है. आप इसकी शुरुआत अत्यधिक साधारण तरीके से अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकती है और यह बहुत ज्यादा आसान है. आप आगे चलकर इससे बहुत ज्यादा कमाई कर सकती है तो देरी किस बात की है शुरू हो जाइए.
घर बैठे लेडीस क्या काम करें?
घर बैठे लेडीस ब्यूटी पार्लर, टिफिन सर्विस, सिलाई, अचार बनाने काम करें.
लेडीस के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
लेडीस के लिए मेकअप व ब्यूटी पार्लर और टिफिन सर्विस का सबसे अच्छा बिजनेस है.
पैसा कमाना है तो इन्हें जरूर पढ़े:-
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए 10 आसान तरीके (50K महिना)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (50 हजार महिना) – 8 तरीकें
- फेसबुक से पैसा कैसे कमाए (₹45 हजार महिना) 8 तरीके
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – 8 आसान तरीके [₹50K महिना]
निष्कर्ष:
यहाँ पर आपको बता दें कि इन घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम को कोई भी महिला व पुरुष कर सकता हैं बस जरुरत है स्किल और मेहनत की. वैसे तो हजारों ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है जिनसे महिलाएं घर बैठे काम करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.