एक व्यवसायी या बिज़नेस ओनर का यही उद्देश्य होता है कि वह अपने व्यापार में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाए और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाये लेकिन ज्यादा लाभ कमाने के लिए ज्यादा तरीको का भी इस्तेमाल करना होता है और रेगुलर कस्टमर का मिलना भी जरुरी होता है लेकिन एक प्लेटफार्म ऐसा भी है जो आपके बिज़नेस को अलग अलग एरिया में बढाता जाता है क्यूंकि अपने बिज़नेस को हर जगह चलाना हर बिज़नेस मैंन के बस की बात नही होती है | लेकिन आज हम आपको जिस प्लेटफार्म के बातरे में बीतने वाले है वो आपके इसी काम को आसान बनाता है |
Uptook
यह प्लेटफार्म आपको न केवल कस्टमर का देता प्रोवाइड करता है बल्कि साथ ही साथ आपके बिज़नेस को वर्ल्ड वाइड बेस पर बढाता भी है यह प्लेटफार्म आपको इंटेलीजेंट कस्टमर फाइंडिंग सर्विस और प्रोफेशनल मार्केटिंग टूल भी आपको प्रोवाइड करता है | यह आपको फॉरेन ट्रेड इंडस्ट्री से जुड़ा डाटा भी आपको प्रोवाइड करता है जिससे आपको विदेशों से भी कस्टमर्स मिल सकते है और यह आपको 5 तरीको से कस्टमर्स फाइंड करने में मदद करता है
1 Regional search
uptook पर दुनिया के किसी भी पर्टिकुलर एरिया पर क्लिक करके वहां के कस्टमर्स और लोकल बिज़नेस के बारे में गूगल मैप की मदद से जान सकते है |
2 Nearby search
आप इसकी मदद से अपने आस पास के मर्चेंट को भी फाइंड कर सकते है और उन मर्चेंट की ऑफिसियल वेबसाइट ,एड्रेस ,कांटेक्ट ,ईमेल और दूसरी इनफार्मेशन भी मिल जायेगी |
3 SMS मार्केटिंग
UPTOOK मल्टी करेंसी अप्रोच को सपोर्ट करता है ऐसे में आप दुनिया भर कि करेंसी में अपने टारगेट कस्टमर को SMS ईमेल के थ्रू अपनी इनफार्मेशन दे सकते है |
4 LINKEDIN प्रोस्पेक्टर
uptook ने linked in के साथ टाई अप किया हुआ है अगर आप किसी एम्प्लोयी कि तलास में है तो इस फीचर के थ्रू आप उन लोगो से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हो जिनकी प्रोफाइल linked in पर है यहाँ पर आपको 700 मिलियंस से ज्यादा प्रोफेशनल का पूरा डाटा मिल जाएगा |
5 कस्टमर डाटा
uptook दुनिया भर कि 34 कन्ट्रीज का 700 मिलियन कस्टमर रिकॉर्ड मिल जायेगा और आप उन कस्टमर्स को भी ढूंड सकते है जिनके पास इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का भी ट्रांजेक्शन होता है |
Uptook ही क्यूँ ?
इसके पास आपको 34 देशो के 479 कंपनी का ग्लोबल डाटा, कस्टमर डेटा मिल जाते है और रियल time डाटा ट्रैकिंग ,गूगल मैप search ,थर्ड पार्टी डाटा भी मिल जाते है जिनकी मदद से आप अलग अलग तरीके के कस्टमर फाइंड कर पाएंगे |
इसमें आपको डेटा एक्यूरेसी भी मिलती है और यह मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में भी मौजूद है जिसे आप फ़ोन पर भी इस्तेमाल कर सकते है |
Uptook से क्या क्या सपोर्ट और बेनिफिट मिलते है ?
सबसे पहले तो इसमें आपको लार्जेस्ट कस्टमर बेस मिलता है जैसे कि 400+ मिलियन खरीददार मिलते है ,बिज़नेस रजिस्ट्रेशन इनफार्मेशन ,स्टाफ और उनके कांटेक्ट नंबर भी इसमें आपको मिल जाते है ,700 मिलियन से ज्यादा कस्टमर डेटा ,100 मिलियन + टीम मेनेजर मिल जाते है जिनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेल कर सकते है |
आप इनकी ऑफिशियली वेबसाइट पर जायेंगे उसमे आप इनके डेटा सोर्सेज ,डेटा स्ट्रक्चर के बारे में जान पाएंगे ,और जैसे आप निचे जायेंगे इनके होम पेज पर तो uptook आपके लिए क्या क्या कर सकता है ये सब आपको मालुम पड़ जायेगा | आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना यदि आप सब्सक्रिप्शन के पहले इनका दश बोर्ड देखना चाहते है तो आपको इसमें फ्री ट्रायल का भी आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप इनका डैशबोर्ड एक्सपीरियंस कर सकते है कस्तेमोर्स को कैसे फाइंड करना है यह भी जान सकते है |
इसे भी पड़े :