दोस्तों आप यकीन नही करेंगे लेकिन यह बात बिलकुल सही है की आने वाले 5 सालों में अधिकतम बिज़नेस कि ग्रोथ रुक जाएगी और वो इसलिए क्यूंकि आने वाला समय अब नए बिज़नेस आईडिया का है जो पुराने बिज़नेस आईडिया को या तो पछाड़ देगा या फिर उस व्यक्ति को सपोर्ट करेगा जो अपने बिज़नेस में आधुनिकरण को महत्त्व दे रहा हो
तो दोस्तों आज के इस बिज़नेस आईडिया में हम आपको ऐसे 3 बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएँगे जिसे शुरू करके आप भविष्य में बहुत अच्छा व्यापार कर सकते हैं और सबसे ख़ास बात यह दोस्तों कि यह फ़ास्ट ग्रोविंग बिज़नेस आईडिया है इसका मतलब मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने कि जरुरत नही है अर्थात् बहुत कम पैसे ख़र्च करके आप इन सारे बिज़नेस आईडिया को शुरू कर सकते हैं.
1. Product based Aayurveda :
दोस्तों हम सभी को यह पता है कि आज के समय में डिमांड सप्लाई से ज्यादा है और organic फूड्स या organic herbs आयुर्वेदिक herbs के डेटा को यदि आप गौर से अध्ययन करेंगे तो आप देखेंगे कि इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है, लोग पेस्टीसाइड और इससे बनने वाले जो प्रोडक्ट है या जो भी व्यर्थ सामान है उसको consume कर रहे थे पेंडमिक के बाद उसको ड्रॉप कर रहे हैं और organic कि ओर अग्रसर हो रहे हैं, organic herbs कि ओर जा रहे हैं,
दोस्तों आपको बता दें कि organic herbs इंडिया के अन्दर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जा रहा है, तो यहाँ पर आईडिया यह है कि अगर आप आयुर्वेदा के अन्दर अगर आप प्राकृतिक हर्ब्स से जुड़े खुद के बिज़नेस कि शुरुआत करते हैं तो आप भारत में हि नही बल्कि विदेशों में भी इसको एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उसके बदले में एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं.
यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो हमेशा चलेगा और आज के आधुनिक युग में आप अपने प्रोडक्ट का फेसबुक और गूगल एड के माध्यम से प्रचार भी कर सकते हैं, यदि आप इसके निर्माण से लेकर सेलिंग कि प्रोसेस भी जानना चाहते हैं तो कमेन्ट में बताइए हम इस टॉपिक पर विस्तार से आपके लिए आर्टिकल बनायेंगे.
2. Sustainable Packaging business :
दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसे आप करते हैं तो भविष्य में गवर्नमेंट भी इस बिज़नेस में आपका समर्थन करेगी, दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर लोग पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं और यह प्लास्टिक प्रकृति के लिए हानिकारक है, हाल हि में G20 का सम्मलेन हुआ था जिसमें one earth safe earth कि बात कही गयी थी जिसका मतलब यह है कि आने वाले समय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जायेगा याने कि डेली यूज़ प्लास्टिक को बंद कर दिया जायेगा
ऐसे में अगर आप इस तरह के बिज़नेस को स्टार्ट करते हैं जिसमें आप सिंगल यूज़ प्लास्टिक चीजें बना सकें अर्थात् ऐसे रैपर्स बना सकते हैं जो जमीन के अन्दर जाये तो डिग्रेड हो जाये याने कि बायोडीग्रेबल हो, तो अगर आप ऐसे प्रोडक्ट बना सकते हैं जो बायोडीग्रेबल हो तो समझ जाइये कि गवर्नमेंट कि इस पालिसी में बदलाव कि वजह से आप भविष्य में अपने बिज़नेस में तरक्की कर पायेंगे काफी जल्दी बिज़नेस ग्रो कर पाएंगे.
3. Men’s Jewellery :
देखिये दोस्तों मै आपको एक चीज़ बता दूँ कि आज जिस तरह विमेंस फैशन कि बात कि जाती है ठीक उसी तरह मेंस फैशन में भी तरक्की देखने को मिल रही है इसलिए giva जैसी कंपनी मेंस ज्वेलरी लांच कर रही है यदि आप इनकी साईट ओपन करते हैं तो वहां आपको बहुत हि यूनिक मेंस ज्वेलरी देखने को मिलेगी और इसी तरह से यदि आप भी मेंस ज्वेलरी के अन्दर अपने बिज़नेस को सेटअप करते हैं तो आने वाले समय में ये आपको जबरदस्त मुनाफा दे सकता है,
सबसे बड़ी बात यह दोस्तों कि वर्तमान में इस बिज़नेस में आपको अन्य बिज़नेस कि तरह बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन का सामना नही करना पड़ेगा और यदि आप इस बिज़नेस को करते हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर आप सभी को प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं. मेंस ज्वेलरी फैशन में लगातार बढ़ती डिमांड को देखा जाये तो यह बिज़नेस आपके लिए फ्यूचर में super-profitable साबित हो सकता है.
इसे भी पड़े :