Meesho Se Paise Kaise Kamaye: आजकल इंटरनेट का दौर है और लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Meesho आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीशो से पैसे कैसे कमाएं? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है जहाँ हम आपको गहराई से उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप Meesho से पैसे कमा सकते हैं।
Meesho एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लिकेशन है जो आपको घर बैठे व्यापार करने का मौका देता है। यहाँ आप आसानी से उत्पादों को बेच सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप घर में बैठे ही उत्पादों को अपने ग्राहकों तक पहुँचा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल में, हम आपको बताएँगे कि कैसे आप Meesho से पैसे कमा सकते हैं, Meesho डाउनलोड कैसे करें, Meesho पर अकाउंट कैसे बनाएं, Meesho से पैसे कैसे निकाले इत्यादि। तो चलिए शुरू करते हैं।
Meesho क्या है?
Meesho एक Flipkart और Amazon की तरह ई-कॉमर्स कंपनी है या आसान भाषा में कहें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, जहाँ से आप कोई भी सामान अपने घर बैठे मंगा सकते हैं। इस एप पर आपको बाकी एप के मुकाबले कम दाम पर सामान खरीद सकते हैं क्योंकि यहाँ आपको Wholesale Rate पर सामान दिया जाता है।
क्या आप जानते हैं कि Meesho एप Reselling विकल्प भी उपलब्ध है, जिसका आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट, बिना कोई पैसे लगाए आप इसका लाभ उठाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Reselling द्वारा पैसे कैसे कमाएं के बारे में हम आपको डिटेल्स के साथ बताएगें इसलिए इ वस आर्टिकल में बने रहें।
साथ ही अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को भी इस एप पर बेचकर महीने का 40-50 हजार रुपये भी कमा सकते हैं।
Meesho एप डाउनलोड कैसे करें?
Meesho एप डाउनलोड करना बहुत आसान है, और इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर एप को ओपन करें।
- अब आप search bar में जाकर meesho सर्च करें।
- अब आपको सबसे पहले ऑप्शन में Meesho एप शो होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Install बटन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है और कुछ सैकण्ड में आपका एप डाउनलोड हो जाएगा।
Meesho एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Meesho एप पर अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें:
- सबसे पहले आपको Meesho एप को ओपन कर लेना है।
- अब आपको language सिलेक्ट करना है, जिसमें आप Comfortable है।
- अब एप ओपन होगा और 5-10 सैकण्ड में आपके सामने Login/Sinup का ऑप्शन आएगा। आपको यहाँ नीचे Continue बटन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफिकेशन करना है और यह Meesho AutoVerify कर देता है।
- अब आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब आपको अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करकर, अपने प्रोफाइल पर क्लिक कर सभी डिटेल्स को भरना है। यह स्टेप meesho से पैसे कमाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Meesho से पैसे कैसे कमाएं?
Meesho से पैसे कमाने के हमने आपको बेहतरीन 5 तरीके बताएं है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप meesho से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Reselling करके आप कमा सकते हैं। आइए meesho से पैसे कमाने के सभी तरीकों को फूल डिटेल्स में जानते हैं:
#1. Reselling करके पैसे कमाएं
Meesho एप का यह सबसे शानदार फीचर हैहै, जिसमें कोई भी व्यक्ति रिसेलिंग कर सकता है और पैसे कमा सकता है। रिसेलिंग में आपको प्रोडक्ट को अपने मार्जिन पर दूसरों को बेचना होता है।
उदाहरण के लिए मान लिजीए आपने Meesho एप पर ₹200 की T-shirt देखी। अब आप इसे अपने दोस्तों को ₹250 में बेच देते हैं, इस प्रकार आपका ₹50 का मार्जिन हो गया। इस प्रकार आप Meesho से प्रोडक्ट Reselling करके महीने का ₹30000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।
Meesho App से Reselling से पैसे कैसे कमाएं?
आइए अब जानते हैं कि meesho पर Reselling कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाएं:
Step1. आपको जिस प्रोडक्ट को बेचना है, सबसे पहले आपको उसे सिलेक्ट करना है।
Step2. अब आपको प्रोडक्ट सिलेक्ट करने के बाद Share Now पर क्लिक करना है और Social Media द्वारा किसी के साथ प्रोडक्ट फोटो और प्रोडक्ट का डिसक्रिप्शन शेयर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें केवल प्रोडक्ट का फोटो और प्रोडक्ट का डिसक्रिप्शन ही शेयर होगा प्रोडक्ट आर्डर का लिंक शेयर नहीं होगा। आप बहुत से टेलीग्राम चैनल, Whatsapp Group इत्यादि के द्वारा लोगों को ये प्रोडक्ट दिखाकर उन्हें खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।
Step3. अब आपको अगर कोई व्यक्ति आर्डर देता है, तो आप उसका Address ले ले।
Step4. अब आपको Meesho पर उस प्रोडक्ट पर जाना है और Buy Now पर क्लिक करना है।
Step5. अब आपको उस प्रोडक्ट की डिटेल्स दिखाई देंगी, अब आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
Step6. अब आपको कस्टमर का नाम और ऐड्रेस डिटेल्स को डालना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।
Step7. अब आपको Payment Method को सिलेक्ट करना है जहाँ आप cash on delivery, credit card, debit card, UPI ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
Step8. अब Payment method चुनने के बाद नीचे स्क्रोल करना है जहाँ आपको Selling to a Customer का ऑप्शन नजर आएगा आपको इसमें Yes करना है और अपने प्रोफिट मार्जिन डालना है जैसे ₹200 का सामान को आप ₹300 में बेच सकते हैं। अब इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
Step9. अब आप Summary में अपनी कुछ डिटेल्स डाल सकते हैं, और फिर Place Order बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप Meesho द्वारा Products reselling करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#2. Meesho पर अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं
Meesho आपको अपने प्रोडक्ट बेचने का ऑप्शन भी प्रदान करता है। अगर आप कोई प्रोडक्ट का निर्माण कर रहे हैं, या आपकी कोई दुकान है या आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को Meesho द्वारा बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Meesho पर करोड़ों यूजर्स है, उन तक आपका प्रोडक्ट पहुँच सकता है और सबसे बढ़िया बात यह है कि Meesho आपसे कोई फीस नहीं लेता है। आपका प्रोडक्ट अधिक लोगों तक पहुँच जाएगा और आपका उतना ही अधिक मुनाफा होगा। meesho पर अपने खुद के प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको meesho app पर रजिस्टर कर अकाउंट बनाना होगा।
आपको supplier.meesho.com पर जाकर supplier अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके आपको बहुत से लाभ होंगे, जैसे low cost delivery, 28000 से अधिक Pincode तक पहुँच, 0% कमिशन और करीब 15 करोड़ लोगों तक आपकी पहुँच।
#3. Meesho कंपनी में जॉब करके पैसे कमाएं
अगर आप meesho कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास 10th, 12th, डिग्री, डिपलोमा इत्यादि किसी जॉब के लिए पर्याप्त दस्तावेज है तो आप meesho.io पर जाकर अपना Resume भेज सकते हैं। आपको वहाँ बहुत से jobs देखने को मिलेंगे, आपके पास जिस फिल्ड का अनुभव, डाक्यूमेंट्स है आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं।
#4. Meesho डिलिवरी बॉय बनकर पैसे कमाएं
बहुत से लोगों का सवाल था कि meesho डिलिवरी बॉय बनकर पैसे कैसे कमाएं? उनके लिए बता दूँ कि Meesho का खुद का कोई डिलिवरी system नहीं है, वह अन्य कंपनियों जैसे ekart, indian express, delivery इत्यादि थर्ड पार्टी कंपनियों के द्वारा डिलिवरी कंपलीट करती है।
इसलिए अगर आप डिलिवरी बॉय बनने के इच्छुक है तो आप इन कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं, जहाँ आपको meesho के साथ साथ अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट डिलिवरी करने का भी मौका मिलेगा।
#5. Meesho Credit से पैसे कमाएं
आप meesho पर जब कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको cash back के तौर पर कुछ smartcoins credit के तौर पर दिए जाते हैं, जिन्हें आप बैंक में तो नहीं निकाल सकते लेकिन भविष्य में किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उनसे डिस्काउंट ले सकते हैं।
जैसे आप ₹100 का प्रोडक्ट खरीदते हैं और आपके पास 20 smartcoins है तो ₹20 का डिस्काउंट मिलेगा और आप ₹80 में उस प्रोडक्ट को प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार आप Meesho का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो अपनी बचत कर सकते हैं।
Meesho App Review? Meesho एप सुरक्षित है या नहीं?
Meesho एक शानदार एप है और प्ले स्टोर पर इसके 50 लाख से अधिक डाउनलोड है और 4.4 star Rating लोगों ने दी है और 40 लाख लोगों ने रिव्यू भी दिया है। meesho लगातार 8-9 सालों से अपनी बेहतरीन सुविधा दे रहा है।
Meesho पर बहुत बार suppliers घटिया प्रोडक्ट भेज देते हैं इसलिए meesho ने Return Policy भी बना रखी है और 24/7 customer support भी प्रदान करता है। तो इससे हम कह सकते हैं कि Meesho बिलकुल सुरक्षित है।
FAQs:
Meesho से कमाई कैसे करें?
Meesho से कमाई करने के लिए आप पांच तरीके अपना सकते हैं:
- रिसेलिंग करके meesho से पैसे कमाएं
- अपना प्रोडक्ट बेचकर meesho से पैसे कमाएं
- Meesho में जॉब करके पैसे कमाएं
- Meesho डिलिवरी बॉय बनकर पैसे कमाएं
- Meesho Credit से पैसे कमाएं
मीशो कितना कमीशन लेता है?
Meesho आपसे 0% कमीशन लेता है ताकि आप इनके प्लेटफार्म पर आसानी से प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकें।
क्या मैं बिना जीएसटी के मीशो पर बेच सकता हूं?
हाँ, meesho पर आप बिना GST के प्रोडक्ट बेच सकते हैं, आप meesho पर साइन अप कर अपने राज्य में कहीं भी meesho द्वारा प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि Meesho Se Paise Kaise Kamaye? इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान भाषा में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप meesho से महीने का ₹30000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ में नहीं आई हो, या आप अन्य किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं , या आप हमे किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल में नीचे कमेंट कर हमें बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का जल्द रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल meesho से पैसे कैसे कमाएं? अच्छा लगा है और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी meesho के द्वारा पैसे कमा सके।