हाल ही में एक डाटा सामने आया था जिसके हिसाब से पूरी दुनिया में अब एक बिलियन से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं उनमें से ज्यादातर वे लोग हैं जिनकी उम्र 18 से 34 वर्ष है। अगर आप भी Photos पोस्ट करने, Reel बनाने या फिर देखने के लिए इंस्टा चलाते हैं तो आपको बता दें आप इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां पर कैसे? क्योंकि सीधे तौर पर तो इंस्टाग्राम कंपनी आपके बैंक अकाउंट में कोई पैसा नहीं देती। तो कौन से वह तरीके हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम अकाउंट से ही पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होता है? पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम समझेंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करें? 2025 में
कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे फेसबुक, व्हाट्सएप या फिर इंस्टाग्राम क्यों ना हो इन्हें बनाने वाली कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन आपको कभी भी सीधे तौर पर पैसा नहीं देती। बल्कि ये आपको पैसे कमाने के अलग-अलग रास्ते उपलब्ध कराती हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपको सिंगिंग अच्छी आती है और इंस्टाग्राम पर आप Reels अपलोड करते हैं। तो क्रिएटर होने कारण इंस्टाग्राम आपकी Reels को लाखों लोगों तक पहुंचा कर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकता है। और एक बार आपकी फैन फॉलोइंग बन गई तो फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1. Brands को स्पॉन्सर करना !!
आए दिन मार्केट में नए-नए Brands लॉन्च होते रहते हैं अब हर कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपना प्रचार जमकर करना चाहती है। तो एक कंपनी अपना प्रमोशन करने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगों को सर्च करती है जिन लोगों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
तो अगर आप भी इस क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं यानी कि आपके भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारे लोग आपको फॉलो करते हैं, आपकी पोस्ट में अच्छे खासे लाइक्स आते हैं, तो कंपनियां आपको अपने brands से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपके साथ डील कर सकती हैं।
अगर आपको डील पसंद आती है तो फिर आपको उस कंपनी का प्रमोशन करना होता है, जिसके लिए As a Creator आपको वह कंपनी या ब्रांड पैसे चार्ज करती है। आमतौर पर यह पैसे इस बात पर डिपेंड करते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर कितने फेमस है? और आपके कंटेंट से लोगों या पर्सनालिटी से लोगों पर कितना इंपैक्ट पड़ता है?
आमतौर पर जो जितना वायरल होता है, उसको कंपनियां उतने ज्यादा पैसे देती है।
#2. इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट्स बेचकर।
इंस्टाग्राम पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं उन्हीं लोगों को आप अपना कस्टमर बना सकते हैं। सीधा उनके साथ प्रोडक्ट या सर्विसेज को sell करके! जी हां अगर आपके पास अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है या फिर किसी ब्रांडेड कंपनी का कोई प्रोडक्ट् है तो आप ऐसे पोस्ट या Reel अपलोड कर सकते हैं।
जिससे की लोग उस प्रोडक्ट को खरीद सके इस तरीके से जितना ज्यादा आपके पास फॉलोअर्स होंगे उतने ज्यादा लोगों तक वह प्रोडक्ट पहुंचेगा। और जितने लोग उसे Buy करेंगे, उतना ज्यादा आपका प्रॉफिट बढ़ता है। इस तरीके से लोग अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर इंस्टाग्राम पर सेलिंग करते हैं यही नहीं लोग दूसरों के प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी यह तरीका इंस्टाग्राम पर अपनाते हैं।
#3. इंस्टाग्राम पर Badges लेकर पैसे कमाए।
आपको बता दें इंस्टाग्राम पर एक badge फीचर होता है जिसको अगर आप On कर लेते हैं तो उससे होता यह है की जो लोग आपको पसंद करते हैं वह आपसे दूर होने पर आपके प्रति अपना सपोर्ट या प्यार दिखाने के लिए वह Badges खरीदते हैं।
इस तरह लोग आपकी लाइव वीडियो को देखकर जितना जितना Badges आपको गिफ्ट करते हैं। उतनी आपकी अर्निंग होती है। आप इंस्टाग्राम Badges को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग से आसानी से सेटअप कर सकते हैं, पेमेंट मेथड ऐड कर सकते हैं। इस तरीके से आपके चाहने वाले क्रिएटर बैजेस खरीदते हैं और उतनी आपकी यहां पर अर्निंग होती है।
#4. इंस्टाग्राम पर कंसलटेंसी सर्विस दें!
बहुत सारे लोग किसी एक खास फील्ड में माहिर होते हैं उन्हें किसी चीज की बहुत अच्छी जानकारी होती है और वे जरूरतमंद लोगों को ऐसी हेल्पफुल एडवाइज देते हैं जिससे लोगों का फायदा हो! तो इस काम के बदले में न सिर्फ किसी की हेल्प हो सकती है बल्कि इससे पैसे भी मिल सकते हैं।
Let say अगर आपको लगता है आपको रिश्तों की अच्छी खासी समझ है और आप प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन निकालकर एक अच्छी रिलेशनशिप बिल्ड करना जानते हैं तो वे लोग जिनकी पार्टनर के साथ रिलेशनशिप खराब हो रही है उसको फिक्स करने में हेल्पफुल एडवाइस दे सकते हैं।
तो फिर आप इंस्टाग्राम पर अपनी कंसलटेंसी सर्विस देने के बारे में लोगों को बता सकते हैं। शुरू में आप अपना कंसल्टेंसी चार्ज कम रखें, धीरे-धीरे लोगों का ट्रस्ट आप पर बढ़ेगा। आपकी बात से लोगों को वाकई फायदा मिलेगा तो फिर आप अपने बिजनेस को एक्सपेंड कर सकते हैं।
#5. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करें।
देखिए इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट या ब्लॉग पैसे कमाने के लिए काफी फेमस तरीका है और वेबसाइट से आप कई तरीकों से इनकम कर सकते हैं। आपके ब्लॉग पर या वेबसाइट पर जितने ज्यादा लोग आएंगे आपको उतना ज्यादा फायदा होता है।
अब इंस्टाग्राम आपके लिए वह ऐसा प्लेटफॉर्म बन सकता है जहां से आप बहुत सारे यूजर्स को अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं तो अगर आपकी अपनी एक वेबसाइट है या ब्लॉग है जिस पर आप कंटेंट पब्लिश करते हैं।
और वह गूगल एडसेंस से मोनेटाइज है तो फिर आप अपने वेबसाइट का लिंक अपनी इंस्टा रील या पोस्ट में दे सकते हैं जिससे लिंक के थ्रू वह अपनी वेबसाइट पर आएंगे। कंटेंट को पढ़ेंगे और इस तरीके से लोग आपके ads देखेंगे और इस तरह से आप अपने फॉलोवर्स को विजिटर में कन्वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
#6. एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका अपनाएं!
यूट्यूब और वेबसाइट पर लोग एफिलिएट मार्केटिंग सबसे ज्यादा करते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर भी अगर आपकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है तो फिर आप किसी भी पॉपुलर एफिलिएट नेटवर्क पर साइन अप कर लीजिए और वहां से कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को उठाइए जो कि आपको लगता है कि आपकी ऑडियंस देखना या खरीदना पसंद करेगी।
अब उस प्रोडक्ट का एक एफिलिएट लिंक बनाकर उसको insta account पर share कर दीजिए। अब जो भी लोग आपकी Reel या पोस्ट पर आकर उस लिंक के थ्रू उस प्रोडक्ट को क्लिक करके Buy करेंगे। आपको हर एक सेल पर कमीशन मिलेगा यह कमीशन आमतौर पर डिपेंड करता है कि किस तरीके का प्रोडक्ट है? और कितने % कमीशन आपको मिल रहा है।
#7. प्रीमियम/एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाकर!
इंस्टाग्राम का Use मार्केटिंग के लिए बहुत सारे लोग करते हैं। तो अगर आपके Instagram अकाउंट पर अच्छा खासा fanbase है तो आप अपने फॉलोअर्स के साथ कुछ ऐसा वैल्युएबल शेयर कर सकते हैं जो लोगों के वाकई काम आए।
मान लीजिए आप एक एजुकेशनल कंटेंट बनाते हैं तो इंस्टाग्राम पर आप कोई इबुक कोर्सेज इत्यादि सेल कर सकते हैं। आप पोस्ट करके या Reel बनाकर अपने कोर्सेज को प्रमोट कर सकते हैं और इस तरीके से यहां से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ
Q: क्या इंस्टाग्राम चलाने का कोई पैसा मिलता है?
ANS: देखिए इंस्टाग्राम Use करने का आपको ऑफीशियली कोई पैसा नहीं मिलता लेकिन अगर आप इसका स्मार्टली Use करते हैं तो कई तरीकों से यहां से पैसा बना सकते हैं जिसकी जानकारी आपके साथ ऊपर दी गई है।
Q: क्या इंस्टाग्राम पर लाइक के पैसे मिलते हैं
ANS: जी नहीं बिल्कुल भी आपको इंस्टाग्राम पर आप लाइक्स के पैसे नहीं दिए जाते।
Q: इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए कितने view चाहिए?
ANS: इंस्टाग्राम पर आपको व्यूज के पैसे नहीं मिलते जिस तरीके से आपको यूट्यूब पर मिलते हैं। यहां पर पैसा आपको आपके टोटल फॉलोअर्स और आपकी इंस्टाग्राम की इनसाइट्स के आधार पर मिलता है। लेकिन आपको सीधे तौर पर डायरेक्टली व्यूज का पैसा नहीं मिलता
Q: इंस्टाग्राम पर जल्दी से पैसे कैसे कमाए?
Ans: देखिए इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके पास पहले अच्छा खासा फैनबेस होना चाहिए तभी आपके पास अब अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने के रास्ते खुलते हैं।
Conclusion
तो साथियों इस तरीके से आज हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करें? इस बात की जानकारी दी। इस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपको लगता है मन में कोई सवाल अभी भी है? तो कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही इसको अधिक से अधिक शेयर कर दें।