फेसबुक पेज को मॉनिटाइज कैसे करें: जानें पूरी प्रक्रिया विस्तार से

आपको पता है? रोजाना दुनिया में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग फेसबुक चलाते हैं और दुनिया के किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक अकाउंट बनाए जाते हैं। लेकिन उन करोड़ों लोगों में से शायद कुछ लाख लोगों को यह मालूम भी हो की फेसबुक पर आप सिर्फ फोटो, वीडियो को Like और share ही नहीं कर सकते।

WhatsApp Channel Join Now

बल्कि फेसबुक पेज से अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। अब सीधा सीधा फेसबुक आपको कोई पैसा नहीं देने वाला, लेकिन फिर भी कुछ तरीके हैं जिनके बारे में हम आगे अच्छे से जानेंगे तो ध्यान से पढ़िएगा इस आर्टिकल को अंत तक।। 

फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?

अपने फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए जो सबसे जरुरी और पहली चीज है Followers, यानी की एक बार अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो गए हैं। तो इसका मतलब आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, चलिए जानते हैं वह सारे तरीके और कैसे उन तरीकों से आप फेसबुक पेज का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं नंबर एक तरीका है।

#1. अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करके फेसबुक पेज से पैसा कमाएं! 

क्या आपको मालूम है Online shopping के इस दौर में लोग Facebook जैसे सोशल प्लेटफॉर्म सामान बेचते और खरीदते भी हैं। तो इसी तरह आपका भी कोई प्रोडक्ट है जिसको आप बेच कर प्रॉफिट पाना चाहते हैं। तो आप फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि आपको फॉलो करने लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती हैं। तो इसका मतलब है यदि आपका खुद का प्रोडक्ट नहीं भी है, तो आप किसी कंपनी के भी प्रोडक्ट को जो कि आपको लगता है कि लोग पसंद करेंगे उसको प्रमोट करते हैं तो पैसा कमा सकते है।

बस याद रखें वह प्रोडक्ट उनके काम का होना चाहिए, आप उस प्रोडक्ट से रिलेटेड वीडियो पोस्ट कर सकते हैं या कोई फोटो शेयर कर सकते हैं। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोडक्ट को खरीदें इस तरह जितने ज्यादा लोग सामान खरीदेंगे उतना आपका प्रॉफिट होगा।

#2. Brand के साथ Collab करके!

आए दिन बहुत सारी ऐसी कंपनीयां है जो अपने प्रोडक्ट सर्विस या खुद अपने ही ब्रांड को पॉपुलर बनाने के लिए ऐसे सोशल मीडिया Pages को ढूंढती रहती है जहां से उनकी branding हो और वे ज्यादा पॉपुलर हो तो अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं।

तो बड़ा बेनिफिट आपके पास यह होता है की brands आपके साथ आसानी से कोलैबोरेट कर पाते हैं। और कॉलेब करके प्रमोशन के लिए कई बार कंपनियां हजारों लाखों रुपए आपको प्रमोशन करने के लिए दे देती हैं। 

#3. अपने पेज को sell करके

अब बहुत सारे इंडियन यूजर्स यहां तक की स्टूडेंट फेसबुक पर पेज बनाते हैं उस पर ट्रेंडिंग posts करते हैं, अब ऐसे में जैसे ही वह पेज वायरल हो जाता है तो उन्हें फॉलोअर्स मिल जाते हैं। इसके बाद जब उनको पैसे कमाने का कोई भी तरीका नहीं मिलता!

तो बहुत सारी ऐसी कंपनीज या इंडिविजुअल लोग हैं जो इस तरह के पेज को खरीदना चाहते हैं उन्हें सही बजट और सही दाम पर फेसबुक पेज बेच दिए जाते हैं। तो एक और तरीका फेसबुक पेज से पैसे कमाने का आपके पास है। अगर आपके फॉलोवर्स हैं, आपकी फेसबुक पर अच्छी खासी आईडेंटिटी है तो ये तरीका आप अपना सकते हैं।

#4. फेसबुक पर फीड पोस्ट को पब्लिश करके

क्या आप जानते हैं बड़े-बड़े स्टार्स का फेसबुक पेज बना हुआ है जिसमें उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या हजारों नहीं लाखों में हैं। तो बहुत सारी कंपनीयां जैसे Adidas, नाइक, Boat जैसी कंपनीज हैं, जो अपने इन सोशल स्टार्स को प्रमोशन के लिए हायर करती है। 

तो फेसबुक पर कोई एक सिंपल Text पोस्ट करना हो या किसी ब्रांड के प्रोडक्ट की फेसबुक पेज पर कवर फोटो लगाना हो तो इसके लिए स्टार्स लाखों रुपए चार्ज करते हैं तो इससे आप समझ सकते हैं की कितने ज्यादा चांसेस है, फेसबुक से पैसे कमाने के!

#5. फेसबुक पेज पर डिजिटल कंटेंट बनाकर

मान लीजिए आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे ऐसे फॉलोवर्स हैं जिन्हें मोबाइल और गैजेट्स के बारे में जानना पसंद है। आप नई-नई टिप्स एंड ट्रिक्स उनके साथ शेयर करते रहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए आप कोई एक सीक्रेट कोर्स लॉन्च कर सकते हैं, कोई ऐसी Ebook बना सकते हैं जिससे की उन लोगों को वैल्यू मिले।

तो क्योंकि उन लोगों को इस तरह की चीज़ सीखने में इंटरेस्ट है तो वह आपके फेसबुक पेज पर जब इस तरह के ebook, कोर्स को देखेंगे तो उसको वो खरीदेंगे और इस तरीके से आप फेसबुक पेज के जरिए कमाई कर पाएंगे।

#6. अपने फेसबुक पेज को रेंट पर देकर

जी हां, सुनने में थोड़ा सा अजीब लगता है लेकिन यह पॉसिबल है सोशल मीडिया पर बहुत से लोग बहुत सारे पेज बनाते हैं और जब उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाती हैं। तो वो अपना पेज किसी कंपनी को रेंट पर दे देते हैं जिससे कि वहां पर वह अपना प्रमोशन करती रहती है।

या फिर वह लोग कई बार किसी इंडिविजुअल को यह पेज रेंट पर दे देते हैं और मंथली उससे रेंट चार्ज करते हैं। तो इस तरह से फेसबुक पेज एक तरह की एसेट है, जिसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं।

#7. पेज पर सब्सक्रिप्शन ऐड करके। 

देखिए यह तरीका थोड़ा सा Typical है लेकिन अगर आपको लगता है आप फेसबुक पर कोई एक्सक्लूसिव कंटेंट दे रहे हैं। आपको लगता है आप लोगों के साथ कुछ ऐसा स्पेशल शेयर कर रहे हैं जैसा कोई नहीं कर रहा तो आप अपने फेसबुक पेज में सब्सक्रिप्शन ऐड कर सकते हैं। 

जिससे की लोग जब भी उस तरह का कंटेंट एक्सेस करें वह पहले सब्सक्रिप्शन pay करें। हालांकि मेरे हिसाब से ऐसा तभी करना उचित है जब आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी जान पहचान है।

मान लीजिए यूट्यूब पर बहुत से लोग support करते हैं तो आप लोगों को बता सकते हैं की आपका फेसबुक पर एक प्राइवेट पेज है जिसको सब्सक्राइब करने पर आपको इस तरीके की चीज मिलती है।

Conclusion

तो साथियों 2024 में फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए? इस सवाल का सीधा-सीधा जवाब आपको मिल गया होगा। पोस्ट को पढ़कर जानकारी पसंद आई तो इसको ज्यादा ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।

Sharing Is Caring:

HindiYukti एक फाइनेंसियल और टेक ब्लॉग है जहां पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, पैसे कमाने के तरीके, शेयर मार्किट, फाइनेंस और लोन्स के बारे में जानकारियां शेयर की जाती हैं.

Leave a Comment