दोस्तों क्या आप जानते हैं Youtube, facebook और Whatsapp के बाद इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाली ऐप है! जी हाँ यह आंकड़ा दर्शाता है की दुनिया में करोड़ों लोग रोजाना इंस्टाग्राम पर आकर Reels / स्टोरी देखते हैं, शेयर करते हैं और यहां पर पोस्ट करते हैं। पर दिक्कत की बात यह है कि इतने सारे users होने के बाद भी अगर आपकी पोस्ट पर अच्छे खासे Followers नहीं आते और लोग आपको फॉलो नहीं करते! तो फिर कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है, ऐसे में आज हम इस पोस्ट में आपके साथ कुछ ऐसे प्रैक्टिकल टिप्स शेयर करेंगे जिनसे आपकी हर एक स्टोरी और Reel पर अच्छे ख़ासे views आने लगेंगे, चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Instagram पर व्यूज कैसे बढ़ाएं? 8 बेहतरीन टिप्स
#1. बढ़िया सा कैप्शन लिखें!
चाहे आप कितनी भी अच्छी स्टोरी या Reel क्यों ना पोस्ट करें? जब तक आप एक अच्छा सा caption नहीं डालेंगे और लोगों को नहीं पता होगा की आपकी स्टोरी या Reel किस बारे में है? और आखिर यह क्यों खास है? तब तक आप कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों ना बना लें, लोग उस पर ध्यान नहीं देंगे। इसलिए जब भी आप इंस्टा पर कोई स्टोरी या Reel अपलोड करें तो कुछ ऐसे शब्द जरूर ऐड करें जिसपे लोगों का ध्यान आकर्षित हो, ताकि हर कोई आपकी Reel और स्टोरी को देखने के लिए इंटरेस्टेड रहें और इससे views बढ़ेंगे, रीच बढ़ेगी और अंत में आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।
#2. अपनी ऑडियंस के इंटरेस्ट को समझें!
देखिए अगर आप कुछ भी insta पर Randomly यूं ही पोस्ट करने लगेंगे ना तो बता दें आपकी तरह लाखों लोग हैं जिनके 100 views भी नहीं आते! कारण यही है कि जब तक आप अपनी ऑडियंस को नहीं समझेंगे, जब तक आप किसी एक खास टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट नहीं करेंगे! तब तक लोग आपको आखिर क्यों फॉलो करें? लोग शिखर धवन को फॉलो करेंगे! क्योंकि वह क्रिकेट खेलता है लोग शिल्पा शेट्टी को फॉलो करते हैं क्योंकि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है! तो अब आप देखिए आप में क्या खासियत है? जिसकी वजह से लोग आपको देखना पसंद करें, जरूरी नहीं आप इंसान के तौर पर ही सामने आयें! आप अपने इंस्टा अकाउंट पर हर पोस्ट पर अगर views चाहते हैं तो फिर आप इस तरह के प्रोडक्ट या सर्विसेज को या कुछ ऐसा कंटेंट शेयर करें जिस पर लोगों का इंटरेस्ट हो! याद रखें अपनी पसंद नहीं, लोगों का इंटरेस्ट का मैटर करता है।
#3. इंस्टाग्राम पर सही पोस्टिंग देखें!
क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर आपको जो लोग फॉलो करते हैं वह सबसे ज्यादा किस टाइम पर एक्टिव रहते हैं शायद नहीं क्योंकि आपने कभी इंस्टाग्राम पर अपनी insights को चेक ही नहीं किया! देखिए इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट के insights को जब आप देखेंगे तो आपको मालूम होगा, किस दिन में किस वीक में किस टाइम में सबसे ज्यादा रेगुलरली लोग एक्टिव रहते हैं। एक बार आप जान गए तो फिर और उसी टाइम पर पोस्ट करेंगे तो chances है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी स्टोरी को देखें और इससे आपके व्यूज बढ़ेंगे।
#4. अपनी ऑडियंस के साथ एक strong Bond बनाएं।
ठीक वैसे जैसे ऑफलाइन दुनिया में जिसके साथ हमारा फायदा होता है उससे हम अच्छा कनेक्शन बनाते हैं! उससे अपनी जान पहचान बनाकर रखते हैं, उसी तरीके से ऑनलाइन अगर आप चाहते हैं आपकी हर reel या story पर अच्छे खासे views आ जाए! तो बहुत-बहुत जरूरी है की आप लोगों के साथ इंटरेक्शन करें! आप उनके साथ कुछ ना कुछ ऐसा इंटरेस्टिंग शेयर करें जो उन्हें पसंद आए, किसी टॉपिक पर उनकी राय ले सकते हैं, उनको कुछ ऐसी जगह पर ले जा सकते हैं जो उन्होंने कभी नहीं देखी, आप उनके साथ लाइव आ सकते हैं! तो किसी की हेल्प कर सकते हैं बहुत कुछ किया जा सकता है अब आपको यह सोचना है कि कैसे आप उनके साथ बेहतर Bond बना सकते हैं।
#5. दूसरे इंस्टाग्राम influencer से contact करें!
देखिए यह सबसे easy और simple तरीका इंस्टाग्राम पर views पाने का है! जिसमें आपको करना ये है की आपके आज भले ही इंस्टा अकाउंट पर views ना आ रहे हो! लेकिन आप जिस तरह का कंटेंट शेयर करते हैं उसी से रिलेटेड दूसरे इनफ्लुएंसर भी जरूर कर रहे होंगे! और उनके अच्छे खासे व्यूज आ रहे होंगे तो हो सके तो उन्हें DM करें उनको कोई ऐसा ऑफर दें जिससे कि वह आपके साथ कौलेब करें और आपके इंस्टा अकाउंट को प्रमोट करें इससे उनकी ऑडियंस आपकी पोस्ट को देखेगी और इस तरीके से आपके views बढ़ेंगे !
इन्हें भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ाये – 10 नये तरीका ( 1k Daily Followers Trick )
#6. shareable कंटेंट बनाएं!
Literally अगर आप चाहते हैं ना आपके इंस्टाग्राम पर views बड़े तो बहुत बहुत जरूरी है कि ऐसा कंटेंट आप फोटो या वीडियो के तौर पर बनाये करें जिसको देखते ही लोग न सिर्फ उसे लाइक करें, शेयर करें! आप हो सकता है ट्रेंडिंग टॉपिक पर ऐसे कंटेंट बनाएं जिससे की लोग आपकी पोस्ट को शेयर करने पर मजबूर हो सके! जितना ज्यादा आप अच्छा कंटेंट, शेयरेबल कंटेंट बनाएंगे उतना ज्यादा आपके व्यूज बढ़ेंगे इस बारे में कोई दो राय नहीं!
#7. Trending hashtag का use करें!!
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर सही Hashtag का रोल बहुत अहम होता है! इसलिए पोस्ट से related Hashtag का Use करें, 5 ya 6 hashtag जितने पोस्ट से रिलेटेड hashtag फिट बैठते हैं उन्हें जरूर ऐड करें ताकि रिलेटेड ऑडियंस तक आपकी पोस्ट जा सके।
#8. रेगुलर पोस्ट करते रहें!
अगर आज आपकी Reel/ स्टोरी पर अच्छे व्यूज नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब यह है की आपकी स्टोरी में दम नहीं है आप लगातार हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करते रहें! पोस्ट में Relevant Hashtag, कैप्शन, लोकेशन etc का use कर insta अकाउंट ऑप्टिमाइज करते रहें, कुछ समय बाद जरूर आपकी पोस्ट पर views आने शुरू हो जाएंगे।
Conclusion
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पर views कैसे बढ़ाए? अब आप भली भाती जान गए होंगे, पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का सवाल है तो इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।