इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ाये – 10 नये तरीका ( 1k Daily Followers Trick )

हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत में 362 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। और उन्हीं करोड़ों में से लाखों ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम पर क्रिएटर हैं, Reels अपलोड करते हैं और फेमस होने के लिए सोचते हैं आखिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं?

WhatsApp Channel Join Now

ऐसे लोगों को आज हम एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताने जा रहे हैं जिससे कि आप रोजाना डेली के 1000 सब्सक्राइबर्स इंस्टाग्राम पा सकते हैं। तो आईए जानते हैं वह कौन सी है ट्रिक और कैसे आपको इस्तेमाल करना है?

इंस्टाग्राम पर followers कैसे बढ़ाए? Daily 1k?

इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं और कई ऐसे Apps हैं जो आपके एक ही दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं। जिसके लिए आपको वह चार्ज देना होता है। इस तरह की वेबसाइट आए दिन मार्केट में लॉन्च होती रहती हैं।

अब यह वेबसाइट AI Bots के जरिए या फिर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों को किसी भी तरह से मुफ्त में एक ही दिन में 1 हजार फॉलोअर पाने का तरीका अपनाती है।

पर याद रखें नकली तरीकों से अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाते हैं तो फिर ऑथेंटिक या Genuine followers ना होने के कारण आपको आगे चलकर अपने इंस्टा अकाउंट से पैसे कमाने में या पॉपुलर होने में दिक्कत आ सकती है जिससे कि जल्दी से जल्दी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Real  Followers आ सके।

#1. Unique और अट्रैक्टिव कॉन्टेंट बनाएं।

 जल्दी से फेमस होने के लिए बहुत जरूरी है की इंस्टाग्राम पर आप कुछ ऐसा Special Quality कंटेंट बनाएं जिससे कि लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएं। देखिए लोग उन्हीं लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें कोई बात होती है तो आपको अगर तेजी से अपने फॉलोवर्स बढ़ाने हैं तो कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि लोग जल्दी से आपकी तरफ आकर्षित हो सके। मान लीजिए आप डांस अच्छा करते हैं तो बतौर डांसर आप जितना अच्छा डांस लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे, लोग इतनी जल्दी आपके दीवाने होंगे।

#2. अपने insta अकाउंट को ऑप्टिमाइज करें।

 इंस्टाग्राम पर जैसे ही लोग आपके प्रोफाइल पर आते हैं तो आपकी प्रोफाइल फोटो, आपके bio, आपके द्वारा अपलोड की गई Reels और Story पर सबसे पहले लोगों की नजर जाती है। तो हमेशा अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाएं ताकि आपकी प्रोफाइल अट्रैक्टिव लगे जिससे कि लोग देखते ही आपको फॉलो कर सके।

#3. कौलेब करें।

 अगर आपका कंटेंट अच्छा है और आप चाहते हैं की पहले ही दिन से लोग आपको जानें, आपको फॉलो करें तो आपको कुछ ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम पर कांटेक्ट करना होगा जो पहले से ही इस तरह का काम करके फेमस हो चुके हैं। और उन्हें कोलैबोरेशन के लिए रेडी करना होगा एक बार वो तैयार हो जाते हैं तो वो आपके चैनल को प्रमोट करेंगे जिससे कम समय में आपके तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।

#4. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का प्रमोशन करें।

 अगर आपके फेसबुक, यूट्यूब या किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर अच्छे सब्सक्राइबर्स हैं तो आप उन जगहों पर अपने इंस्टा अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं ताकि लोग वहां से आपको इंस्टा प्रोफाइल पर आकर फॉलो कर पाए और आपके फॉलोअर तेजी से बढ़ सके।

#5. Giveway करें।

देखिए आजकल कम समय में सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने के लिए लोग Giveway करते हैं जिसके तहत वह लोगों से कहते हैं आप हमारा 1000 followers  पूरा करवा दो!

 जिसके बदले में हम Giveway  करेंगे और आप में से किसी लक्की यूजर को कुछ इनाम देंगे, या पैसे पे करेंगे। तो इस तरीके से आपके पास कुछ पैसा इन्वेस्ट करने को है तो आप भी Giveway करके जल्दी से Followers बढ़ा सकते हैं।

#6. रेगुलर एक्टिव रहें।

इंस्टाग्राम पर लोगों की अटेंशन पाने के लिए बहुत जरूरी है की आप एक फिक्स टाइम पर पोस्ट करते रहें आप फोटो वीडियो जो भी कंटेंट बनाना चाहते हैं रेगुलर रहें!! ऐसा नहीं की आप जब मन करे तब यह काम करें, इस काम को एक सिंसियर तरीके से करने पर जल्दी आपके इंस्टा फॉलोअर्स बढ़ते हैं।

#7. ऑडियंस को इंगेज करें।

आपका कंटेंट अच्छा है लेकिन अगर आपकी  ऑडियंस जो आपके फोटो और इंस्टाग्राम पर कमेंट कर रही हैं उनका समय पर रिप्लाई करेंगे। उनके DM, Question का रिप्लाई करेंगे अपनी Day to day life से उनके साथ कुछ नया इंटरेस्टिंग शेयर करेंगे तो ऑडियंस हमेशा आपके साथ कनेक्ट रहना पसंद करेगी। यह इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स पाने का एक बढ़िया तरीका है।

#8. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बात करें।

देखिए आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई टॉपिक वायरल होता रहता है तो आप जिस भी टॉपिक पर काम कर रहे हैं, हो सके तो किसी ट्रेंडिंग मुद्दे पर कंटेंट बनाएं। जिससे लोगों का ध्यान आपकी तरफ खिंचेगा और लोग आपकी पोस्ट को लाइक और शेयर करेंगे क्योंकि मुद्दा ताजा होता है तो उससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

#9. Hashtags का सही इस्तेमालकरें।

बहुत सारे लोग इस बात को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर अगर आप जानते हैं आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है? तो उसी के अकॉर्डिंग आप #ट्रेंडिंग और सही hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपके फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

#10 फेक अकाउंट्स को फॉलो करना बंद करें।

देखिए लोगों को लगता है कि इंस्टाग्राम पर किसी भी तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने से Reach मिलती है। लेकिन सच तो यह है की जब तक आप Fake और Not interested लोगों को अपनी प्रोफाइल से अनफॉलो नहीं करते तब तक ऐसा होना मुश्किल होता है।

Example के लिए आपके इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोवर्स हैं, लेकिन फोटो, वीडियो जैसे ही आप अपलोड करते हैं तो लोगों को दिखाने पर भी उसमें Likes, shares नहीं आते तो ऐसे में इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को लगता है कि कंटेंट वैल्युएबल नहीं है। इसलिए ऐसे लोग जो आपकी पोस्ट पर एक्टिव नहीं है, जो यूं ही आपसे जुड़ गए हैं उन्हें Unfollow करें।

Conclusion

तो साथियों यह थे 2024 में वो बिंदास तरीके जिनको ध्यान में रखते हैं तो आप जल्दी से Instagram पर 1000 सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं। अगर आपको हमारा यह कंटेंट पसंद आए, तो अब आपकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक इसको सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके।

Sharing Is Caring:

HindiYukti एक फाइनेंसियल और टेक ब्लॉग है जहां पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, पैसे कमाने के तरीके, शेयर मार्किट, फाइनेंस और लोन्स के बारे में जानकारियां शेयर की जाती हैं.

Leave a Comment