Hipi App Se Paise Kaise Kamaye :- अगर ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो देखने के बाद की जाए तो भारत में आज के समय में काफी लोग इंस्टाग्राम रील पर शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम रियल पर बहुत ही मजेदार हमें वीडियो देखने को मिलते हैं।
ऐसे में हम जब जब भी इंस्टाग्राम रील पर वीडियो देखते हैं तो हमारे मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि काश कोई ऐसा ऐप होता जहां पर हम इंस्टाग्राम रील की तरह ही शॉर्ट वीडियो देखकर पैसे कमा पाते।
तो इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे अप के बारे में बताने वाले हैं। जहां पर आप ऐसे ही मजेदार शॉर्ट वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।
तो अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप के बारे में अंत तक पढ़िएगा और सारी जानकारी लेने के बाद ही इस ऐप से पैसे कमाना आप चालू करिएगा।
HiPi App से पैसे कैसे कमाए – जाने मजेदार तरीके
Hipi India का खुद का एक Social Media App है, जिसमे आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं। अभी तक इस ऐप को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
इतना ही नहीं अगर आप इस ऐप का Google Play Store की Rating चेक करते है तो वह भी आपको 4.5/5 देखने को मिल जाती हैं।
इस ऐप में सबसे खास बात यह है कि आप इसमें शॉर्ट वीडियो देखने के साथ ही शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी इस ऐप से पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं। इसके बारे में अच्छे से नीचे बताया गया है।
#1. Hipi App पर वीडियो देखे और पैसे कमाए
Hipi App पर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है कि आपको इस ऐप पर वीडियो को देखना है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि यह एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है तो आपको इसमें शॉर्ट वीडियो को बस देखना है।
जब आप शॉर्ट वीडियो को देखते हैं तो इसमें आपको दो-चार शॉर्ट वीडियो देखने के बाद कुछ कॉइन दिए जाते हैं। जब आप दो चार वीडियो देखते है तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता हैं।
जब आप स्क्रैच करते है तो आपको कुछ कॉइन मिल जाता हैं। अब आपको कितना कॉइन मिलेगा यह आपके Luck के ऊपर होता है।
इसलिए अगर आप Lucky होते है तो आपको ज्यादा कॉइन भी मिल सकता हैं। तो इस प्रकार आप Hipi में अलग अलग लोगो के वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।
#2. Hipi App पर स्पिन करके पैसे कमाए
Hipi App में आपको रोजाना कुछ ना कुछ टास्क दिया हैं। अगर आप इन टास्क को पूरा कर देते है तो आपको स्पिन करने को दिया जाता हैं।
एक बात का आपको ध्यान रखना है की सभी टास्क पूरा करने पर आपको स्पिन करने को दिया जाता हैं। स्पिन में आपको अलग अलग Coin Prize जीतने का मौका मिलता हैं।
तो इसमें भी आप अपने Luck के हिसाब से काम या अधिक कॉइन 🪙 जीत सकते हैं तो स्पिन का भी इस्तेमाल करके आप Hipi App से पैसे कमा सकते हैं।
#3. Hipi पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए
Hipi पर आप खुद का शॉर्ट वीडियो बना सकते है और उसे अपलोड करके Hipi के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। बाकी सभी तरीके से हटकर यह HiPi से पैसे कमाने का काफी शानदार तरीका हैं।
इसमें आप बाकी सभी तरीके से अधिक कमाई कर पाते हैं। हालांकि Hipi App पर वीडियो डालकर पैसे कमाना उतना भी आसान नही हैं। इसके लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ता हैं।
सबसे पहले तो आपका खुद का वीडियो होना चाहिए यानी ऐसा बिलकुल नहीं है की आप दूसरे किसी ऐप से वीडियो डाउनलोड करके उसे Hipi पर अपलोड कर दे।
इसके अलावा HiPi App पर आपको तुरंत वीडियो बनाकर पैसे कमाने की सुविधा नहीं मिलती है बल्कि आपको कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना पड़ता है और उसी के बाद आपको पैसे कमान का मौका मिलता हैं।
नीचे हमने इस Eligibility Criteria के बारे में बताया हुआ हैं।
- आपके अकाउंट पर 2500 फॉलोअर होना चाहिए
- आपके अकाउंट पर टोटल 1 लाख व्यू होना चाहिए।
- Hipi App के सभी गाइडलाइंस का पालन होना चाहिए।
जब आप सभी जरूरी योग्यता को पूरा कर देते है तो इसके बाद आप अपना अकाउंट मोनेटाइज के लिए भेज सकते है और मोनेटाइज हो जाने के बाद पैसे कमा सकते हैं।
नीचे एक गाइड वीडियो दिया हुआ है, जिसमे अच्छे से बताया हुआ है की आप Hipi App का इस्तेमाल करके और किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ:- Hipi App से पैसे कैसे कमाए
चलिए अब कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जो भी अक्सर Hipi App से संबंधित पूछा जाता हैं।
HIPI App से कौन कौन से तरीके से पैसे कमा सकते हैं?
HIPi App में आप वीडियो देखकर, वीडियो बनाकर, स्क्रैच करके, स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं।
HIPi App से महीने का कितना पैसे कमा सकते हैं
HiPi App से आप महीने का काफी अच्छा कमाई कर सकते है। एक अनुमान के हिसाब से अगर आप रोजाना 5 से 6 घंटे Hipi App चलाते है तो महीने का 4 से 5 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Conclusion :- Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
तो इन सभी तरीके का इस्तेमाल करके आप बड़े आसानी से Hipi App से पैसे कमा सकते हैं। बाकी अगर आप इन सभी तरीकों को और ऐसे समझना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए हुए वीडियो को देख सकते हैं।
अगर आप Hipi App से बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आपको ऐप पर खुद का वीडियो बनाएं और अपलोड करें क्योंकि इस तरीके में आप बाकी सभी तरीकों से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
वैसे हमने लगभग सभी सवालों के जवाब बता दिया है लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल रहे तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप किसी और ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो इसीलिए आप कमेंट करना है तुमसे बता सकते हैं।