इस फ्रैंचाइज़ी से 4 लाख हर महीने कमा ही लोगे अभी शुरु करें यह बिजनेस

आज हम आपको जो फ्रैंचाइज़ी बताने वाले है ये फ़ास्ट food का बिज़नेस है और हर उम्र के लोगो में इसके लिए अलग ही क्रेज देखने को मिलता है वैसे इसके लिए फ़ास्ट food एजेंसी हमेशा ही ग्रो करते रहती है और इस फ्रैंचाइज़ी को लॉक डाउन में भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और आज भी लोग इस फ़ास्ट food के दीवाने है |

WhatsApp Channel Join Now

पानी पूरी की डिमांड इंडिया में हर जगह पर रहती है और इसको लोग खाना पसंद करते है और इसे अलह अलग क्षेत्र में अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की गोल गप्पे ,गुप चुप ,पुचका ,पानी बतासे और भी कई नामो से इसे जाना जाता है |

मार्च 2020 में जब लॉक डाउन लगा तो सबसे पहले पानी पूरी के स्टाल ही बंद हुए क्यूंकि इनके खिलाने का तरीका बाकी फ़ास्ट food से बहुत अलग है क्यूंकि पानी पूरी वाले अपने हाथो से पानी पूरी बनाके लोगो को खिलाते है जिससे नुकसान ये होता है कि स्किन के ऊपर जोभी गेर्म्स लगे होते है वो पानी के साथ मिलकर बीमारी फैलने के खतरे को बढ़ा देते है |

99 TASTY हाइजीनिक हब फ्रैंचाइज़ी

99 TASTY हाइजीनिक हब फ्रैंचाइज़ी ये एक ऐसा यूनिक पानी पूरी फ्रैंचाइज़ी कांसेप्ट है जिसके अन्दर पानी पूरी को हाथो से सेल करने का कोई कांसेप्ट ही नही है सारे फूड्स इसमें untouched होते है आलू को छीलकर स्मैश करने से लेकर लोगो की प्लेट में पानी पूरी सर्व करने तक सारा काम रोबोटिक टेक्नोलॉजी से बनी मशीन ही करती है जिससे किसी पारकर के इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम हो जाता है | साथ कस्टमर को 15 से 20 फ्लेवर कि पानी पूरी का आप्शन मिल जाता है और इतने सरे फ्लेवर होने के बाद भी इनकी कीमत केवल 20 रूपए प्लेट से शुरू होती है |

इस फ्रैंचाइज़ी से 4 लाख हर महीने कमा ही लोगे अभी शुरु करें यह बिजनेस

फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीज़े

इनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास मिनिमम 250 sq ft कि जगह होना जरुरी है जिसके अन्दर आप सारी मशीन को रख सकते है और लोग आराम से खड़े होकर पानी पूरी खा सके |

आपका जो आउटलेट होगा उसका इंटीरियर कंपनी के अनुसार होगा |

vegetable को कट करने के लिए मशीन कि ज़रूरत पड़ेगी और आलू को चिल कर स्मैश करने के लिए भी मशीन कि ज़रूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको ये सभी मशीन खरीदनी पड़ेगी |

आपको फ्रैंचाइज़ी के विज्ञापन के लिए होर्डिंग्स और बैनर कि ज़रूरत पड़ेगी | इसके लिए आपको कम से कम 2 कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ेगी | ये food से रिलेटेड बिज़नेस है तो आपको fssai का लाइसेंस भी लेना होगा |

कंपनी से मिलने वाला सपोर्ट

  1. स्टाफ ट्रेनिंग
  2. मशीन
  3. इंटीरियर
  4. रॉ मटेरियल
  5. मार्केटिंग सपोर्ट
  6. 50-60% का प्रॉफिट मार्जिन
  7. no रॉयल्टी

फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए लागत

  1. रेंट लिए हुए स्पेस के लिए आपको 20 – 25 हज़ार देने होंगे |
  2. फ्रैंचाइज़ी फीस 3 लाख रूपये देने होंगे |
  3. मशीन के लिए 4 लाख रूपये |
  4. इंटीरियर के लिए 1.5 लाख
  5. रॉ मटेरियल के 50 हज़ार
  6. कर्मचारियों कि फेस्स्त 20 हज़ार
  7. डॉक्यूमेंटेशन 10 हज़ार

प्रॉफिट

इस फ्रैंचाइज़ी से आप प्रत्येक माह 50% के प्रॉफिट मार्जिन के साथ 4 लाख रूपये कमा सकते है और सारे खर्चे निकलने के बाद आप 2 लाख रूपये प्रत्येक माह कमा सकते है |

इस फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे ?

आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इनकी टीम कि तरफ से आपको कॉल आयेगा और आगे की प्रोसेस आपको बता दी जाएगी |

इसे भी पड़े :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment